scorecardresearch
 

प्‍याज की कीमतों पर बोलें पीएम, कीमतें घटाने के लिए कदम उठाएंगे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्याज की उंची कीमतों पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके दाम को उचित स्तर पर लाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्याज की उंची कीमतों पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके दाम को उचित स्तर पर लाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उपभोक्ता मामलों तथा कृषि मंत्रालय के सचिवों को भेजे पत्र में मनमोहन ने प्याज की कीमतों में अचानक आए बेहतहाशा उछाल पर चिंता जताई है.

देश के विभिन्न शहरों में प्याज के दाम अचानक कुछ दिन में ही बढ़कर 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. आपूर्ति में कमी की वजह से संभवत: प्याज के दामांे में तेजी आई है.

एक सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि प्याज की कीमतों में बेतहाशा तेजी पर अंकुश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं, जिससे इसे उचित स्तर पर लाया जा सके. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ये कदम तेजी से उठाए जाएं और इनकी रोजाना के आधार पर निगरानी की जाए.{mospagebreak}

Advertisement

वहीं वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि वह इसकी आपूर्ति में सुधार के लिए संबद्ध मंत्रालयों से बात करेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्याज के दाम इतनी उंचाई पर पहुंच गए हैं. अब मंडियों से उपभोक्ताओं तक आपूर्ति में भी कई खामियां हैं. इस अड़चनों को दूर किया जाना जरूरी है. इसके लिए मैं संबद्ध मंत्रालयों से बात करूंगा.

कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार हर दुकान में कीमतों को नियंत्रित नहीं कर सकती. जब भी कुछ होता है, तो सरकार हर दुकान को सेंसर नहीं कर सकती है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा था कि प्याज की कीमतों में तेजी जमाखोरी की वजह से आई है. उन्होंने कहा कि जमाखोरी की वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं. देश में प्याज का समुचित भंडार है.

अधिकारियों ने कहा कि प्याज की कीमतों में थोड़ी तेजी महाराष्ट्र में फसल बर्बाद होने की वजह से जरूर आई है पर इस वजह से प्याज के दामों में सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement