घाटी में हिंसा की फिर से हुई घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई है. घाटी में पिछले तीन दिन में सात लोगों की जान चली गई है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीसीएस की बैठक रविवार शाम को होगी. हिंसा में शुक्रवार से मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंच गई है. पंपोर इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में रविवार को एक व्यक्ति मारा गया.
हिंसा प्रभावित कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा है और सुरक्षा बल स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. कर्फ्यू घाटी के 9 जिलों (अनंतनाग, श्रीनगर, बारामूला, कुलगाम, बडगाम, बांदीपोरा, गांदरबल, शोपियां और पुलवामा जिलों) में लगाया गया है, जबकि कुपवाड़ा जिले में निषेधाज्ञा लागू है.