scorecardresearch
 

उल्फा मुद्दे के समाधान को लेकर पीएम आशान्वित

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उल्फा के नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद उल्फा मुद्दे के समाधान की संभावना उज्जवल है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उल्फा के नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद उल्फा मुद्दे के समाधान की संभावना उज्जवल है.

असम के लखीमपुर जिले में चुनावी बैठक में उन्होंने कहा कि उल्फा के नेताओं से मिलकर मुझे खुशी हुई और उनके साथ हुयी बातचीत सकारात्मक रही. इस मुद्दे के समाधान की संभावना उज्जवल दिखायी दे रही हैं.

प्रधानमंत्री की असम यात्रा के विरोध में उल्फा के परेश बरूआ धड़े के बारह घंटे के असम बंद को धता बताकर रैली में आये लोगों को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि उल्फा के साथ बातचीत अच्छी रही और भविष्य के लिये अच्छी लग रही हैं. पिछली समस्या को सुलझाया जा सकता है. उल्फा का परेश बरूआ वाला धड़ा बातचीत विरोधी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि सभी वर्गों के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिये भारतीय संविधान में काफी लचीलापन है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव है जब शांति हो और केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ने राज्य में शांति और विकास के लिये कई कदम उठाये हैं.

केंद्र और राज्य सरकार यह भी मानती है कि क्षेत्रीय और पर्वतीय परिषदों के जरिये मूल लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के लिये 250 करोड़ रूपये के विकास पैकेज की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement