scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश नहीं जाएंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश की यात्रा पर नहीं जाने की घोषणा की.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश की यात्रा पर नहीं जाने की घोषणा की. माना जा रहा है कि ममता तीस्ता नदी के पानी की भागीदारी पर प्रस्तावित संधि से नाखुश हैं.

ममता से पूछा गया कि क्या वे बांग्लादेश जा रही हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जा रही हूं.’’ उन्होंने इस फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया.

समझा जा रहा है कि ममता इस संधि के संशोधित अंतिम मसौदे को लेकर नाराज हैं. इस मसौदे के तहत तीस्ता नदी का ज्यादा पानी बांग्लादेश को मिलना प्रस्तावित है. ममता का मानना है कि इससे पश्चिम बंगाल के हितों को नुकसान पहुंचेगा.

ममता के अलावा बांग्लादेश से लगने वाले चार दूसरे प्रदेशों असम, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री के साथ छह सितंबर को बांग्लादेश की यात्रा पर जाना था.

Advertisement
Advertisement