माधुरी स्पाई स्कैंडल में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. शक घेरे में नई जानकारियां, नए लोग आ चुके हैं. इस सिलसिले में जो सबसे अहम कड़ियां सामने आई हैं वो हैं, जम्मू के एक डॉक्टर दंपति और सेना के एक बड़ा अधिकारी.
डॉक्टर पति-पत्नी दोनों राजौरी के सुंदरबनी इलाके में रहते हैं. ख़बर है कि माधुरी गुप्ता और इस डॉक्टर दंपति के साथ क़रीब 25 साल पुराना मेलजोल रहा है. ईमेल और फोन के ज़रिए माधुरी से इनका संपर्क बना हुआ था.
डॉक्टर दंपति माधुरी से मिलने कई बार पाकिस्तान जा चुके हैं, और माधुरी भी इनसे मिलने रजौरी आती रहती थी.
डॉक्टर दंपति से पूछताछ जारी है. पता चला है कि पति सरकारी अस्पताल से इसी साल रिटायर हुए हैं जबकि पत्नी अभी नौकरी कर रही हैं. लेकिन वक्त से पहले ही रिटायरमेंट के लिए अर्ज़ी दे रखी है.
डॉक्टर दंपति से मेलजोल रखने वाला एक सेना अधिकारी भी जांच के घेरे में आ गया है. ब्रिगेडियर रैंक के इस अधिकारी से बीती रात पूछताछ हुई है.
उधर माधुरी गुप्ता जासूसी कांड की जांच में कुछ चौंकाने वाली बातों का ख़ुलासा हुआ है. ख़ुफिया एजेंसियों के सूत्रों से पता चला है कि माधुरी गुप्ता 8 महीने पहले इस्लामाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं.
इस्लामाबाद के कोहिस्तान रोड पर अली मेडिकल सेंटर में माधुरी 8 अगस्त 2009 से लेकर 11 अगस्त 2009 तक रहीं. किस वजह से माधुरी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा इसका पता अभी नहीं चल पाया है.
एक और बात सामने आई है कि माधुरी गुप्ता लंदन या वाशिंगटन में अपनी पोस्टिंग चाहती थीं, लेकिन उससे पहले ही उनकी गद्दारी पकड़ में आ गई.