अखिल भारतीय गोरखा लीग (एबीजीएल) के अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या के प्रमुख आरोपियों में से एक गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की केंद्रीय समिति का सदस्य निकोल तमांग रविवार सुबह दार्जीलिंग जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया. सीआईडी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी बंगाल) रणवीर कुमार ने बताया कि वह दागपुर इलाके के पिंटईल गांव के गेस्टहाउस से फरार हो गया. कुमार ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि वह फरार होने में कैसे सफल हुआ.
दार्जीलिंग के पुलिस अधीक्षक और एक अन्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर भेजा गया है. निकोल को शुक्रवार को जांच के लिए सिलिगु़डी के समीप स्थित गेस्टहाउस में रखा गया था. उसकी सुरक्षा के लिए इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान लगाए गए थे.
जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरूंग के निकट सहयोगी निकोल को 21 मई को गिरफ्तार किया गया था. दार्जिलिंग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उसे 12 दिन की रिमांड पर सीआईडी को सौंपा था. पश्चिम बंगाल की सीआईडी मदन तमांग की हत्या की जांच कर रही है. कुमार ने कहा कि निकोल की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया है.