scorecardresearch
 

अगले दो सालों में बढ़ेगी बिजली उत्पादन क्षमता

मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों की वजह से वर्ष 2013-14 तक बिजली का उत्पादन कुल 4,763 मेगावाट हो जाने की उम्मीद है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों की वजह से वर्ष 2013-14 तक बिजली का उत्पादन कुल 4,763 मेगावाट हो जाने की उम्मीद है.

उर्जा विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने का जो कार्यक्रम तय किया है, उसके अनुसार वर्ष 2013-14 तक मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, केन्द्रीय क्षेत्र एवं अन्य को मिलाकर कुल 4,763 मेगावाट उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन परियोजनाओं की इकाइयों का काम प्रगति पर है और इससे वर्ष 2011-12 में 499 मेगावाट, 2012-13 में 2078 और 2013-14 में 2186 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वृद्धि का कार्यक्रम बनाया गया है.

विद्युत उत्पादन क्षमता वृद्धि कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की सतपुड़ा ताप विद्युतगृह सारणी में 500 मेगावाट की वृद्धि प्रस्तावित है. इसके तहत विद्युतगृह की 250-250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 एवं 11 का निर्माण कार्य चल रहा है.

Advertisement

इन इकाइयों को क्रमश: सितंबर, 2012 तथा जनवरी, 2013 में क्रियाशील करना प्रस्तावित है. खण्डवा जिले की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600-600 मेगावाट की दो इकाइयों को क्रमश: वर्ष 2013 की फरवरी एवं जून में क्रियाशील किए जाने का कार्यक्रम है. इन इकाइयों का भी निर्माण प्रगति पर है.

Advertisement
Advertisement