scorecardresearch
 

पश्चिमी मप्र के रेत खनन घोटाले की जांच हो: कांग्रेस

पश्चिमी मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के संरक्षण में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मांग की कि राज्य सरकार इस कथित घोटाले की पड़ताल करते हुए माफिया पर सख्ती से अंकुश लगाये.

Advertisement
X

पश्चिमी मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के संरक्षण में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मांग की कि राज्य सरकार इस कथित घोटाले की पड़ताल करते हुए माफिया पर सख्ती से अंकुश लगाये.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक बयान में कहा, ‘पश्चिमी मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर और देवास जिलों में रेत माफिया सक्रिय हैं, जो बड़े पैमाने पर अवैध खनन से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा है.’

सलूजा ने आरोप लगाया कि खासकर नर्मदा नदी के किनारे अवैध रेत खनन कर रहे माफिया को प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं का खुला संरक्षण हासिल है.

उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य सरकार रेत खनन घोटाले की ईमानदारी से जांच कराती है तो सारी असलियत सामने आ जायेगी.’

Advertisement
Advertisement