scorecardresearch
 

एमपी सरकार देगी परंपरागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा

इलाज की परंपरागत पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के नये मेडिकल विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा क्षेत्र के नुमाइंदों को शामिल करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

इलाज की परंपरागत पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के नये मेडिकल विश्वविद्यालय में आयुर्वेद , होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा क्षेत्र के नुमाइंदों को शामिल करने का फैसला किया है.

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘राज्य में परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के प्रसार के लिये मेडिकल विश्वविद्यालय में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा क्षेत्र के नुमाइंदों को शामिल किया जायेगा.’ उन्होंने जबलपुर में स्थापित मेडिकल विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस नये संस्थान से प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रमों और परीक्षाओं में एकरूपता आयेगी. साथ ही, मेडिकल परीक्षाओं का संचालन समयबद्ध कार्यक्रम के मुताबिक किया जा सकेगा.’ इससे पहले, हार्डिया ने शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में सौ बिस्तरों वाले अस्पताल का शिलान्यास किया. अस्पताल की इमारत करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनेगी.

Advertisement
Advertisement