scorecardresearch
 

हैदराबादः एमआईएम के विधायक को गोली मारी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओबैसी को पुराने शहर क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया.

Advertisement
X
एमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओबैसी
एमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओबैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओबैसी को पुराने शहर क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया.

पुलिस ने बताया कि चंद्रयानगुट्टा इलाके के विधायक पर उनके कार्यालय में हमला किया गया. वह आंध्र प्रदेश विधानसभा में सदन के नेता हैं.

उन्होंने बताया कि एमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओबैसी के भाई अकबरुद्दीन को फौरन डक्कन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया.

जब विधायक अकबरुद्दीन ओबैसी को गोली मारी गयी तो वो पुराने शहर क्षेत्र में एक रैली में भाग लेने अपनी जिप्सी से जा रहे थे.

ओबैसी के साथ मलकापेट से एमआईएम के विधायक अहमद बलाल को भी इस हमले में चोट आयी है.

इस घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं एमआईएम के कार्यकर्ताओं हॉस्पिटल के पास जुट गए हैं जबकि इलाके की दुकानों को जबरन बंद करा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement