स्कॉटलैंड यार्ड ने चेतावनी दी है कि नए साल की शुरूआत में लंदन में मुंबई जैसे हमले होने की आशंका है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधक कमांड एसओ15 के एक वरिष्ठ जासूस ने कहा ‘मुंबई लंदन आ रही है.’ ‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कंपनियों को गोलीबारी और बंधक बनाने जैसे हमलों के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए, जिनमें ‘आईईडी और बंदूकें लिए कई बंदूकधारी’ शामिल होंगे.
पुलिस की इस चेतावनी ने इस आकलन पर जोर दिया है कि संभवत: साल की शुरूआत में लंदन में आतंकियों का समूह हमला करने की तैयार कर रहा है. कॉमंस काउंटर टेररिज्म सब कमेटी के अध्यक्ष पैट्रिक मर्कर ने कहा कि धमकी ‘वास्तविक’ है.
एक वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि पुलिस की चेतावनी गहन हो गई है. उन्होंने कहा ‘अब तक यह अफवाहें थीं, लेकिन अब हमें पता चल रहा है कि लंदन में हमले की एक निश्चित साजिश रची जा रही है.’ अखबार ने कहा है कि पुलिस ने यह चेतावनी अपने नेटवर्क के मार्फत दी है.