scorecardresearch
 

लोकपाल विधेयक लोकसभा में गुरुवार को होगा पेश

बहुचर्चित लोकपाल विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश किया जायेगा. संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
लोकसभा
लोकसभा

बहुचर्चित लोकपाल विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश किया जायेगा. संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह जानकारी दी.

फोटो गैलरी: संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा

बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि चूंकि सभी दल इस विधेयक को जल्द से जल्द सदन में पेश करने के लिए सहमत हैं, इसलिए कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से अनुरोध किया है कि नये विधेयक की प्रति को राजनीतिक दलों में वितरित करने के लिए अनिवार्य दो दिन की अवधि को माफ किया जाये, ताकि इसे गुरुवार को सदन में पेश किया जा सके.

लोकपाल विधेयक के मसौदा को कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अपनी मंजूरी दी थी. प्रधानमंत्री के पद को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. हालांकि प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद वह इसके दायरे में होंगे.

लोकपाल विधेयक 2011 के मसौदे के तहत प्रधानमंत्री, उच्च न्यायपालिका और संसद के भीतर सांसदों के आचरण को प्रस्तावित भ्रष्टाचार निरोधी निकाय के दायरे से बाहर रखा गया है. इन तीनों ही मुद्दों पर सरकार के गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष से तीखे मतभेद हैं. हालांकि, इसके अलावा हज़ारे पक्ष की ओर से सुझाये गये 40 बिंदुओं में से 34 को सरकार ने इस मसौदे में शामिल करने का दावा किया है.

Advertisement

मसौदे के मुताबिक, लोकपाल में एक अध्यक्ष और आठ अन्य सदस्य होंगे. इनमें से आधे सदस्य न्यायपालिका से होंगे. लोकपाल की अपनी जांच इकाई और अभियोजन इकाई होगी. बहरहाल, लोकपाल को अभियोजन चलाने के अधिकार नहीं होंगे. अभियोजन चलाने का अधिकार न्यायपालिका के पास ही रहेगा.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement