scorecardresearch
 

इटली: टाइटैनिक जहाज की तरह हादसा, 3 मरे, 41 लापता

टाइटैनिक जहाज हादसे के 100 साल बाद इटली में टायटैनिक जैसा ही एक हादसा हुआ है. एक विशाल क्रूज जहाज जिसपर 4000 से ज्यादा दो लोग सवार थे समुद्र में डूब गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X

टाइटैनिक जहाज हादसे के 100 साल बाद इटली में टायटैनिक जैसा ही एक हादसा हुआ है. एक विशाल क्रूज जहाज जिसपर 4000 से ज्यादा दो लोग सवार थे समुद्र में डूब गया.

इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई दर्जन लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि चट्टान से टकराने की वजह से जहाज हादसे का शिकार हुआ.

दुर्घटनाग्रस्त हुए जहाज के कप्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 41 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

डरे हुए यात्रियों ने जीवनरक्षक नौकाओं के सहारे अपनी जान बचाने की कोशिश की और कम से कम एक यात्री के समुद्र में कूद जाने की खबर है. भयभीत यात्रियों का कहना है कि जहाज पर ‘टाइटैनिक’ जैसा दृश्य था.

कोस्टा कोनकोरडिया नामक इस जहाज में 4,000 से ज्यादा लोग सवार थे. इटली में रोम के निकट बंदरगाह सिवीटावेशिया से रवाना होने के बाद शुक्रवार को यह जहाज एक चट्टान से टकरा गया और कुछ ही देर बाद एक तरफ से झुकने लगा. गिग्लिओ द्वीप के करीब इसका लगभग आधा हिस्सा पानी में डूब गया.

Advertisement

अभियोजकों ने बताया कि घटना के 24 घंटे बाद जहाज के कप्तान फ्रांसिस्को शेटीनो को गिरफ्तार कर लिया गया. इटली के मीडिया के मुताबिक, कप्तान पर संभवत: मानव हत्या और सभी यात्रियों के बचाए जाने से पहले ही जहाज छोड़ देने के आरोपों में मुकदमा चलाया जा सकता है.

तटरक्षकों ने कहा है कि जहाज का ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया गया है जिसमें जहाज के मार्ग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और चालक दल के सदस्यों के बीच हुए संवाद दर्ज होंगे.

स्थानीय गर्वनर गियूसेपे लिनारदी और बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि जहाज पर सवार 41 लोगों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Advertisement