कर्नाटक के कई भागों में बिजली गिरने और भारी बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमननगर जिले के मगदी ताल्लुक में एक व्यक्ति, हसन जिले में तीन व्यक्तियों और चामराजनगर जिले में दो किसानों को बिजली गिरने की वजह से जान गंवानी पड़ी.
दूसरी तरफ रमननगर जिले के चेन्नापटना में बारिश के कारण घर गिर जाने से दो लड़कों की मौत हो गई. बिजापुर जिले के येंभाटली में भी भारी बारिश के कारण 35 घरों को नुकसान पहुंचा, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.