स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के मुताबिक अगर सभी गांवों को बिजली मुहैया करा दी जाए तो ज्यादा बच्चे पैदा होने की समस्या खत्म हो जाएगी. मंत्री जी की मानें तो गांववाले देर रात तक टीवी देखेंगे और फिर सो जाएंगे. ऐसे में मियां-बीवी के बीच प्यार के पल गुजारने के लिए वक्त ही नहीं बचेगा. इससे देश की आबादी बढ़नी बंद हो जाएगी.