scorecardresearch
 

सचिन पर छोड़ें उनके संन्यास का फैसलाः श्रीकांत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के प्रमुख क्रिस श्रीकांत का कहना है कि सचिन तेंदुलकर को ही इस बात का फैसला करने दिया जाए कि वह कब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

Advertisement
X
श्रीकांत
श्रीकांत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के प्रमुख क्रिस श्रीकांत का कहना है कि सचिन तेंदुलकर को ही इस बात का फैसला करने दिया जाए कि वह कब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट तथा एकदिवसीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों पर संन्यास लेने का दबाव बढ़ गया है.

इसी क्रम में राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों से संन्यास ले चुके हैं. द्रविड़ की विदाई के बाद यह सवाल उठने लगा कि आखिरकार सचिन कब संन्यास लेंगे. इसी बीच उनका चयन एशिया कप के लिए हुआ और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का 100वां शतक पूरा किया.

श्रीकांत ने इस मील के पत्थर शतक को लेकर सचिन की तारीफ की और कहा कि सचिन कब संन्यास लेना चाहते हैं, यह उनका व्यक्तिगत फैसला होना चाहिए.

श्रीकांत ने कहा, 'इस बारे में सचिन को ही फैसला लेने दें.' श्रीकांत को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए बीती नाकामियों को भुला देगी.

Advertisement

श्रीकांत के मुताबित, 'इस टीम ने बीते साल विश्व कप जीता है. खेल में हार-जीत चलता रहता है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह टीम फिर से लय में लौटेगी.'

Advertisement
Advertisement