नौ महीने के अंतराल के बाद उड़ीसा सरकार ने 52,000 करोड़ रुपये के पोस्को इस्पात संयंत्र के लिए सख्त सुरक्षा के बीच भूमि अधिग्रहण शुक्रवार, 18 मई से दोबारा शुरू कर दिया.
भूमि अधिग्रहण अधिकारी सुरजीत दास ने कहा कि चार टीमों द्वारा गदा कुजंगा क्षेत्र के तहत आने वाले पोलंगा गांव में भूमि अधिग्रहण का काम किया जा रहा है. टीमों में राजस्व, वन और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘ काम शांतिपूर्ण माहौल में प्रगति कर रहा है. भूमि अधिग्रहण का सुचारू रूप से करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.’ उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा काम रोको आदेश जारी किए जाने के बाद पिछले साल 6 अगस्त को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई थी.