अरविंद केजरीवाल के खुलासों के बाद से ही उनके ऊपर राजनीतिक पार्टियों के हमले जारी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केजरीवाल को 'अमेरिका का एजेंट' करार दिया है.
कांग्रेस के तीखे बयानों के बाद लालू ने कहा, ‘केजरीवाल अमेरिका के एजेंट हैं जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाने की आड़ में उस देश के इशारों पर काम कर रहे हैं.’
केजरीवाल के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को भी निशाने पर लेते हुए लालू ने कहा कि वे ‘मानसिक रूप से बीमार’ हैं और बाबा रामदेव के योग शिविर में उनका इलाज कराने की जरूरत है.
लोगों को बदनाम करना केजरीवाल का मकसदः कांग्रेस
कांग्रेस ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में रुचि लेते हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह मीडिया के जरिए लोगों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हैं.
पार्टी ने कहा कि केजरीवाल का एकमात्र मकसद लोगों को बदनाम करना है. पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘यदि उनके (केजरीवाल) पास कोई सबूत है तो उन्हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी के पास जाना चाहिए. मीडिया के सामने बस आरोप लगा देने भर से वह किसी को बदनाम तो कर सकते हैं लेकिन इससे उन्हें कुछ खास हासिल नहीं होगा. यह दिखाता है कि वह महज लोगों को बदनाम करने में रुचि लेते हैं.’