भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 342 रन बना लिए.
वीवीएस लक्ष्मण 9 रन और अमित मिश्रा 1 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया का पांचवां विकेट एस. बद्रीनाथ के रूप में गिरा. बद्रीनाथ महज 1 रन जोड़कर स्टेन की गेंद पर आउट हो गए. चौथा विकेट सचिन तेंदुलकर के रूप में गिरा. सचिन ने टेस्ट कैरियर का 47वां और लगातार चौथा शतक जमाया. सचिन ने 194 गेंद खेलकर अपना शतक लगाया.
तीसरा विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा. सहवाग ने 165 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 23 चौके जमाए.
इससे पहले सहवाग ने 87 गेंद खेलकर 16 चौकों और दो चौकों की मदद से अपने कैरियर का 19 वां टेस्ट शतक लगाया. वहीं सचिन ने 79 गेंद खेलकर सात चौके की मदद से 50 रन पूरा किया.
भारत ने अपना पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में खो दिया. गंभीर 25 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद मुरली विजय को मोर्कल ने विकेट के पीछे डि विलियर्स के हाथों 7 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया.
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई. जहीर खान ने पारी में सर्वाधिक 4 विकेट लिए. मेहमान टीम की ओर से हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. अंतिम विकेट के रूप में परनेल जहीर का शिकार बने. परनेल ने 12 रन बनाए.
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे. एक समय दक्षिण अफ्रीका की स्थिति बेहद मजबूत थी. अमला और अपना पहला टेस्ट खेल रहे पीटरसन ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की थी. उसके बाद पहले पीटरसन फिर अमला आउट हुए. उसके बाद एक बाद एक विकेट गिरने से दक्षिण अफ्रीका बैकफुट पर आ गई.