scorecardresearch
 

कोलकाताः अस्पताल में आग मामले में 6 गिरफ्तार

एएमआरआई समूह के उद्योगपति एस के टोड़ी सहित छह लोगों को अस्पताल में आग लगने के बाद दम घुटने से 89 लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
एएमआरआई अस्पताल
एएमआरआई अस्पताल

एएमआरआई समूह के उद्योगपति एस के टोड़ी सहित छह लोगों को अस्पताल में आग लगने के बाद दम घुटने से 89 लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्ती ने कहा, ‘मेरी घोषणा कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा, एस के तोडी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा. इतनी मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ गंभीरता से निपटा जाएगा.’

उन्होंने कहा कि दमकल सेवा अधिकारी और पुलिस गत सितम्बर में एएमआरआई अस्पताल प्रशासन को उसके तहखाने के बारे में चेतावनी दी थी.

उन्होंने कहा, ‘एएमआरआई ने वचन तो दिया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल का दल अस्पताल के तहखाने को विकिरण लीक के लिए जांच की.  इसके साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञ भी इसकी जांच करेंगे.

Advertisement
Advertisement