आमतौर पर पतंगबाज पतंग को हवा में उड़ाते हैं लेकिन दुनिया का यह संभवत: पहला वाकया है जहां पतंग ही पतंगबाज को उड़ा ले गयी.
दरअसल जीन के जियांगसू प्रांत में एक त्यौहार के दौरान यह पतंगबाज 40 मीटर लंबी और और 30 मीटर चौड़ी पतंग को उड़ा रहा था जब पतंग उसे उड़ा ले गयी.
पतंग इस आदमी को लगभग सात मीटर उपर हवा में ले गयी जहां वह कई मिनटों तक लटका रहा. इस बीच दूसरे लोग हैरत से यह अजीबोगरीब वाकया देखते रहे.
आखिरकार एक वृद्ध ने एक खंभे से रस्सी बांधी और दूसरे लोगों की सहायता से इस आदमी को इस रस्सी की मदद से नीचे उतारा गया.