हाल में सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले इंग्लिश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि वह सितम्बर में आयोजित होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं. ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका में होगा. पीटरसन ने पिछले महीने के अंत में ट्वेंटी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पीटरसन ने संन्यास की घोषणा करते समय कहा था कि इससे अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को 2015 विश्व कप के लिए अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा.
वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने पीटरसन के हवाले से लिखा है, 'मैंने कहा है कि मैं ट्वेंटी-20 विश्व कप खेलूंगा. यदि इंग्लैंड चाहता है कि मैं ट्वेंटी-20 विश्व कप खेलूं तो मैं खेलूंगा, लेकिन अनुबंध तो अनुबंध है.'
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी वनडे या ट्वेंटी-20 में किसी एक के लिए उपलब्ध नहीं रहता है तो स्वत: वह दूसरे प्रारूप से भी बाहर हो जाएगा और चयन के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में इंग्लैंड को ट्वेंटी-20 विश्व कप जिताने में पीटरसन की अहम भूमिका रही थी. पीटरसन विश्व कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे.