scorecardresearch
 

अन्‍ना को की गई थी 2 करोड़ रुपये की पेशकश?

आंदोलन के बिखराव के बाद अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल के दिनों में जब अरविंद केजरीवाल रालेगण सिद्धि गए थे, तब उन्होंने अन्ना को 2 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

आंदोलन के बिखराव के बाद अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल के दिनों में जब अरविंद केजरीवाल रालेगण सिद्धि गए थे, तब उन्होंने अन्ना को 2 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

इंडिया अगेंस्‍ट करप्शन के चंदे की रकम
बताया जा रहा है कि यह रकम इंडिया अगेंस्‍ट करप्शन के चंदे की रकम थी, जिसे लेने से अन्ना हजारे ने मना कर दिया था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इससे इनकार किया है.

रकम लेने से अन्‍ना का इनकार
आजतक से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि वे हाल में नहीं, बल्कि पिछले साल अगस्त में सवा करोड़ रुपये अन्ना को देना चाहते थे. ये वे पैसे थे, जो खर्च नहीं हुए थे, लेकिन अन्ना ने यह कहकर चंदे की रकम लेने से मना कर दिया था कि केजरीवाल का एनजीओ PCRF ही आंदोलन का एकाउंट देखता है.

अब खर्च हो चुकी है चंदे की रकम
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उसके बाद साल भर में चंदे की वह रकम खर्च हो गई, इसलिए हाल में 2 करोड़ रुपये की पेशकश का सवाल ही नहीं पैदा होता है.

Advertisement
Advertisement