इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम के सदस्यों प्रशांत भूषण, मयंक गांधी, अंजलि दमानिया पर लगे आरोपों की जांच सेवानिवृत्त तीन न्यायाधीशों की एक समिति करेगी.
उन्होंने कहा कि यह समिति तीन महीनों में अपनी जांच रिपोर्ट देगी. केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रशांत भूषण, मयंक गांधी और अंजलि दमानिया पर जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों से कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में यदि इनमे से कोई भी दोषी पाया जाता है तो उन्हें टीम छोड़नी होगी. केजरीवाल ने कहा कि वह सरकार से भी अनुरोध करते हैं कि जो आरोप उनकी टीम के सदस्यों पर लगे हैं, वह उनकी जांच कराए और दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक सजा दे.
आरोपों के घेरे में अंजलि दमानिया
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर किसानों की जमीन 'हड़पने' का कथित खुलासा करने वालीं अंजलि दमानिया खुद भी इसी तरह के विवाद में घिर गई.
दमानिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने खेती की जमीन खरीदने के लिए खुद को गलत तरीके से किसान साबित किया और बाद में जमीन का लैंड यूज बदलवाकर उसे प्लॉट में तब्दील कर बेच दिया.
रायगढ़ प्रशासन ने जांच में पाया कि अंजलि दमानिया का किसान होने का दाव गलत है. हालांकि, अंजलि का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.