2 जी स्पेक्ट्रम मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपनी पुत्री कनिमोझी से मिलने उनके पिता और द्रमुक के प्रमुख करुणानिधि दिल्ली पहुंच गए हैं. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि करुणानिधि के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता दुराईमुरुगन भी आये हैं.
द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने कहा था कि उनकी इस दिल्ली यात्रा में इस बात की संभावना है कि वह संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी से न मिलें.
द्रमुक और कांग्रेस के 2004 में गठबंधन के बाद से करुणानिधि दिल्ली आने पर हमेशा संप्रग प्रमुख से मिलते रहे हैं.
करुणानिधि की पत्नी रजती अम्माल ने शनिवार को अदालत में कनिमोझी से मुलाकात की थी.
हवाईअड्डे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन भी एक अलग विमान से दिल्ली आए हैं.
करुणानिधि के पुत्र और केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री एम के अलागिरी पहले से ही दिल्ली में हैं.