1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आई सी-814 के अपहरण के मुख्य मास्टरमाइंड और फाइनेंसर अब्दुल रऊफ के पकड़े जाने की खबर मिली है. चिली में अब्दुल रऊफ नाम के शख्स को फर्जी वीजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अब आईबी और सीबीआई शख्स को पहचानने के लिए अपनी टीम चिली भेजेगी.
खबर है कि भारत का यह सबसे बड़ा विलेन चिली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. चिली पुलिस ने फर्जी वीजा पर घूमने के आरोप में अब्दुल रऊफ नाम के एक शख्स को पकड़ा है.
पुलिस को शक है कि ये वही रऊफ है, जो 12 साल पुराने कंधार विमान अपहण में शामिल था. इसकी पहचान के लिए सीबीआई और आईबी जल्द ही टीम चिली भेजने वाली है. पहचान की जाएगी कि क्या ये वही है, जो इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के अपहरण में शामिल था.{mospagebreak}
आईसी-814 का 24 दिसंबर 1999 की शाम काठमांडू से अपहरण किया गया था. अपहरण केस की चार्जशीट के मुताबिक, इस पूरी साजिश की कमान कराची में अब्दुल रऊफ नाम के एक शख्स ने संभाल रखी थी. मसूद अजहर और तीन आतंकवादियों को विमान के 160 यत्रियों को छुड़ाने बदले रिहा किया गया था.
हालांकि इससे पहले भी तीन बार अब्दुल रऊफ के पकड़े जाने की खबर मिली थी, जो गलत साबित हुई थी, इसीलिए इस बार भारतीय जांच एजेंसियां पूरी तस्दीक के बाद ही कोई फैसला करना चाहती हैं.