scorecardresearch
 

कलाम के अपमान पर अमेरिका ने मांगी माफी

अमेरिका में फिर से एक भारतीय वीआईपी का अपमान हुआ है. इस बार अमेरिकी सुरक्षा अफसरों के निशाने पर थे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम.

Advertisement
X
एपीजे अब्दुल कलाम
एपीजे अब्दुल कलाम

अमेरिका में फिर से एक भारतीय वीआईपी का अपमान हुआ है. इस बार अमेरिकी सुरक्षा अफसरों के निशाने पर थे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम.

घटना 29 सितंबर को न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे की है. हवाई अड्डे पर कलाम को दो बार सुरक्षा जांच से गुजरना पडा़. पहली बार तो उनकी सामान्य जांच हुई, लेकिन दूसरी बार एयर इंडिया के विमान के अंदर जबरन उनकी तलाशी ली गई.

अमेरिकी अधिकारी जबरन विमान में घुसे और कलाम के पास पहुंच गए. एयर इंडिया के अधिकारियों के विरोध के बावजूद अमेरिकी अधिकारी नहीं माने और कलाम की तलाशी शुरू कर दी.

अधिकारी कलाम की जैकेट और जूते भी ले गए और बाद में संतुष्ट होने के बाद उसे लौटाया. हालांकि बाद में अमेरिका ने इसके लिए माफी मांगी है और इस मामले की जांच के आदेश दे दिए.

Advertisement
Advertisement