देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टैक्नोलॉजीज ने प्रबंधन के शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुये जाने माने बैंकर के.वी. कामत को नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वह एन.आर. नारायणमूर्ति का स्थान लेंगे जो अगस्त में सेवानिवृत हो रहे हैं.
निजी क्षेत्र की छह अरब डालर की साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टैक्नोलॉजीज ने इसके साथ ही कंपनी के सीईओ एस. गोपालकृष्णन को कार्यकारी सह.अध्यक्ष और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) एस.डी. शिबूलाल को कंपनी का सीईओ और प्रबंध निदेशक बना दिया है.
नारायणमूर्ति इसी साल अगस्त में 65 साल के हो जायेंगे और कंपनी के चेयरमैन एमिरिट्स बन जायेंगे. उनके स्थान पर केवी कामत कंपनी के चेयरमैन होंगे. कंपनी की शनिवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में ये फैसले लिये गये. बैठक में तय हुआ कि सभी नियुक्तियां 21 अगस्त 2011 से प्रभावी होंगी.
कामत इस समय इन्फोसिस के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक हैं और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के गैर.कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. निदेशक मंडल की बैठक के बाद नारायणमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा ‘इन नियुक्तियों को लेकर मुझे काफी खुशी है.’ उन्होंने कहा ‘कामत, कृष्णन और शिबू की टीम एक अच्छी टीम है. मुझे कंपनी का चेयरमैन एमिरिटस बनाने और निदेशक मंडल में अपना योगदान देते रहने का मौका देने के लिये मैं कंपनी का शुक्रगुजार हूं’
इन्फोसिस जून में अपनी सालाना आम बैठक से पहले तीन नये निदेशकों की भी नियुक्ति कर रही है. कंपनी के निदेशक मंडल में इस तरह का व्यापक फेरबदल ऐसे समय किया जा रहा है जब कंपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रही है और कारोबारी स्थितियों भी पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण हुई हैं.
कंपनी के चेयरमैन और दूसरे शीर्ष पदों पर नियुक्ति की सिफारिश जेफरी एस. लेहमन की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय चयन समिति ने की है.
लेहमन ने नई नियुक्तियों की घोषणा के बाद कहा ‘कापरेरेट क्षेत्र की इन तीनों हस्तियों के पास कंपनी को चलाने के लिये अनुभव और प्रतिबद्धता की कमी नहीं है. हमारे पास इससे बेहतर लोग नहीं हो सकते.’
इन्फोसिस का चेयरमैन चुने जाने पर कामत ने कहा ‘इन्फोसिस के निदेशक मंडल द्वारा मुझे कंपनी के चेयरमैन बनाये जाने और इसे ग्रहण करने के लिये कहने से मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ कंपनी के एक अन्य सह संस्थापक कृष गोलकृष्णन जून 2007 से कंपनी के सीईओ हैं जबकि दूसरे सह संस्थापक शिबूलाल वर्तमान में कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी के पद पर हैं.
इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मुख्यालय बेंगलूर में है और कंपनी के भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, आस्ट्रेलिया और जापान सहित विभिन्न देशों में 64 कार्यालय हैं. इसके अलावा 63 विकास केन्द्र हैं. कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों में 31 मार्च 2011 को कुल मिलाकर एक लाख 30 हजार 820 कर्मचारी कार्यरत थे.