कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी कर्नाटक जनता पार्टी (कजपा) विधानसभा की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा से अलग होकर पार्टी बनाने वाले येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अगले विधानसभा चुनाव में सभी 224 सीटों पर कजपा के उम्मीदवार खड़े करूंगा.’ उन्होंने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. कनार्टक में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. माना जा रहा है कि आगामी नौ दिसंबर को पार्टी के गठन का औपचारिक एलान किया जाएगा.