उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर करीब तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात से भरा बैग लूट लिया.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आभूषण व्यवसायी श्रवण सोनी करीब तीन लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग लेकर कल शाम मसूढ़िया गांव स्थित अपनी दुकान से निकला था. रास्ते में महादेवा-लालगंज मार्ग पर चार बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया और बैग लूट ले गए. सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लुटेरों की तलाश की जा रही है.