जनता दल (युनाइटेड) संसदीय दल महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित विधेयक पर आज कोई आम राय कायम नहीं कर पाया. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के निवास पर हुई पार्टी संसदीय दल की बैठक में महिला आरक्षण विधेयक पर पार्टी सांसदों द्वारा अपनाये जाने वाले रूख के बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया. पार्टी जल्द ही इस मुद्दे पर एक और बैठक करेगी.
महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पेश होने वाला है और इस सदन में जदयू के कुल सात सदस्य हैं जबकि लोकसभा में पार्टी सांसदों की संख्या 20 है. करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता एवं राज्य सभा सदस्य शिवानंद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा ‘अभी तक हम किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाये हैं.’ उन्होंने कहा ‘आज की बैठक में कई सदस्य अनुपस्थित थे.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संसदीय दल के नेता रामसुंदर दास से अनुरोध किया है कि वह पार्टी अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर इस बारे में कोई रास्ता निकालें.’ तिवारी ने कहा ‘अगर पार्टी की ओर से कोई फैसला या निर्देश नहीं आया तो राज्य सभा में पार्टी के सदस्य महिला विधेयक पर मतदान के एक घंटे पहले निर्णय करेंगे की क्या करना है.