बिहार में नीतीश कुमार बड़े संकट में हैं. नीतीश के खिलाफ बोलने वाले 11 सांसदों और कुछ विधायकों पर पार्टी की अनुशासन समिति ने सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है. अब नीतीश और शरद यादव को तय करना है कि कार्रवाई करें, या अपने कदम वापस खींचें.
फोटो देखें: विकास पुरुष नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बड़ा सवाल. लोकसभा के अपने आधे संसदीय दल के खिलाफ नीतीश और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव कार्रवाई कैसे करें. जेडीयू की अनुशासन समिति ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले सांसदों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है, इस रिपोर्ट के बाद तो नीतीश विरोधियों के सुर और भी तीखे हो गए हैं.
फोटो देखें: बिहार की बदलती तस्वीर
अनुशासन समिति ने जिन नेताओं पर उंगली उठाई, उनमें नीतीश के नजदीकी रह चुके राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, मोनाजिर हसन और मंगनी लाल मंडल जैसे नाम हैं. अब नीतीश करें तो क्या करें, क्योंकि एक साथ इतने नेताओं पर कार्रवाई मुमकिन नहीं, और अगर नहीं की तो पार्टी में गलत संदेश जाएगा.