scorecardresearch
 

भारत-पाक सचिव वार्ता में 26/11, कश्मीर व वीजा अहम मुद्दे

भारत और पाकिस्तान के बीच आज से दो दिनों की विदेश सचिव वार्ता शुरू होने वाली है. भारत इस बातचीत में 26/11 हमले का मुद्दा उठाने की कोशिश करेगा, जबकि पाकिस्तान के एजेंडे पर होगा जम्मू-कश्मीर.

Advertisement
X
भारत पाक वार्ता
भारत पाक वार्ता

भारत और पाकिस्तान के बीच आज से दो दिनों की विदेश सचिव वार्ता शुरू होने वाली है. भारत इस बातचीत में 26/11 हमले का मुद्दा उठाने की कोशिश करेगा, जबकि पाकिस्तान के एजेंडे पर होगा जम्मू-कश्मीर. 26/11 हमले में हेडली के खुलासों के बाद क्या पाकिस्तान से उसकी भूमिका पर बातचीत होगी? बातचीत की पूरी रूपरेखा देख कर लगता तो यही है कि 26/11 हमले पर बात करने का ज्यादा वक्त भारत को नहीं मिलेगा.

दो दिन की इस बातचीत में, पहले दिन एक ही सेशन होगा जिसमे सुरक्षा और शांति से जुडे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसी सेशन में भारत के पास मौका होगा 26/11 हमले पर चर्चा करने का.

दूसरे दिन के पहले सेशन में जम्मू- कश्मीर और दूसरे सेशन में दोस्ताना सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. इस बातचीत के दौरान वीसा से जुडी समस्याएं निपटाने, एलओसी के आर पार व्यापार और यात्रा को आसन बनाने, परमाणु क्षेत्र में एक दूसरे पर भरोसा बढ़ाने और सांस्कृतिक आदान प्रदान मज़बूत करने पर चर्चा होगी.

श्रीनगर-मुज्ज़फराबाद बस सेवा से जुड़ी दिक्कतें भी इन चर्चाओं का हिस्सा होंगी. जम्मू कश्मीर पर एक पूरा सेशन होने का मतलब है की पाकिस्तान एक बार फिर इसे मुख्य मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

विदेश सचिवो की इस बातचीत को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होनी वाली बैठक की तैय्यारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. ज़ाहिर है इसमे उन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी जो भारत और पाकिस्तान के लिए अहम हैं. भारत ये साफ़ कर चुका है की बातचीत आगे बढ़ाने का मतलब 26/11 या आतंक के मुद्दे को पीछे छोड़ना नहीं है.

Advertisement
Advertisement