scorecardresearch
 

'अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है भारत-पाक वार्ता'

राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा काबुल में अगले दूत के तौर पर नियुक्त किये गये अमेरिका के एक वरिष्ठ कूटनीतिक ने यहां सांसदों से कहा कि अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सफलता के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की बहाली महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा काबुल में अगले दूत के तौर पर नियुक्त किये गये अमेरिका के एक वरिष्ठ कूटनीतिक ने यहां सांसदों से कहा कि अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सफलता के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की बहाली महत्वपूर्ण है.

सीनेट समिति के समक्ष अपने नामाकंन की पुष्टि के लिए हुई बहस के दौरान रेयान क्रोकर ने कहा कि वह इस बात को लेकर अत्यंत प्रसन्न हैं कि भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच वार्ता बहाल हो गई है.

क्रोकर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसे जारी रखेंगे और इसका विस्तार करेंगे. इससे इस क्षेत्र को लाभ मिलेगा और हमें भी फायदा पहुंचेगा.’

एक सीनेटर के सवाल के जवाब में पाकिस्तान में अमेरिका के पूर्व राजदूत रहे क्रोकर ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं और उनसे निपटने में इस्लामाबाद को बड़ी संख्या में सेना के जवान खोने पड़े हैं.

Advertisement
Advertisement