scorecardresearch
 

नैनो में लगाए जाएंगे सुरक्षा के नए उपकरण

टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि वह अपनी कुछ नैनो कारें वापस मंगाएगी ताकि उसे आग पकड़ने से बचाने के लिए उन कारों में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा सकें.

Advertisement
X

टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि वह अपनी कुछ नैनो कारें वापस मंगाएगी ताकि उसे आग पकड़ने से बचाने के लिए उन कारों में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा सकें.

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) पी.एम. तेलंग ने बताया कि ग्राहकों को इसकी जानकारी दी गई है. कुछ कारें पहले ही मंगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इस समय सड़कों पर करीब 70,000 नैनो कारें चल रही हैं.

यह पूछे जाने पर कि कितनी कारें वापस मंगाई जाएंगी, तेलंग ने कहा कि हमें इसकी सटीक जानकारी नहीं है कि कितनी कारें मंगाई जाएंगी क्योंकि हमें यह जांच करनी है कि कितनी नैनो कारों में दोष दूर किया जाना है.

मंगलवार को टाटा मोटर्स ग्रुप के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक कार्ल.पीटर फोस्टर ने कहा था कि कंपनी ने कार में आग पकड़ने की रपटों को देखते हुए छोटी कार में सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय करने की योजना बनाई है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि कंपनी ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं और अब वह कैटेलेटिक कनवर्टर पर कवर टूल की पेशकश करेगी ताकि कार आग न पकड़े. इसके अलावा शार्ट सर्किट से बचने के लिए कंपनी नैनो में इलेक्ट्रिकल उपकरण भी लगाएगी.

उल्लेखनीय है कि मार्च, 2009 में नैनो की लांचिंग के बाद मुंबई, लखनऊ, दिल्ली और वडोदरा के निकट नैनो में आग पकड़ने की छह घटनाएं हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement