scorecardresearch
 

गंभीर, इशांत की टीम में वापसी, युवराज के लिये जगह नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है. धोनी, सहवाग, गंभीर, द्रविड़, तेंदुलकर, लक्ष्मण, रैना, हरभजन, अमित मिश्रा, जहीर, श्रीशांत, ईशांत, प्रशांत ओझा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा टीम में शामिल.

Advertisement
X

बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने चोट से उबरने के बाद अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की.

गंभीर और इशांत चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे. ये दोनों अब फिट हैं और इसलिए उन्हें टीम में चुना गया. टीम में कोई नया चेहरा शामिल नहीं है.

चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में उदीयमान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में बनाये रखने का फैसला किया गया लेकिन दो अन्य युवा खिलाड़ियों अभिनव मुकुंद और जयदेव उनादकट टीम में जगह बनाने में असफल रहे. खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह को फिर से टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गयी तथा चयनकर्ताओं ने मध्यक्रम में सुरेश रैना और पुजारा को तरजीह दी. इन दोनों ने अवसर मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है. {mospagebreak}

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में तीन तेज गेंदबाज जहीर खान, एस श्रीसंत और इशांत तथा तीन विशेषज्ञ स्पिनर हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है. ये सभी अभी अच्छी फार्म में चल रहे हैं. घुटने की चोट के कारण बाहर रहे गंभीर की वापसी का मतलब है कि मुरली विजय को चार नवंबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बाहर बैठना होगा.

Advertisement

राष्‍ट्रीय चयन समिति के प्रमुख कृष्‍णामाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘इसको देखते हुए हमने तीनों टेस्ट मैच के लिये टीम का चयन किया. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपना विजय अभियान बरकरार रखेंगे.’ श्रीकांत ने कहा, ‘हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है. यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छे संकेत हैं. कहा जाता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जीत दिलाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि सर्वश्रेष्ठ टीम जीतती है.’ {mospagebreak}

धोनी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया लेकिन पांच सदस्यीय चयन पैनल ने उनसे फोन पर सलाह मशविरा किया. श्रृंखला में मुख्य रूप से बल्लेबाजी पर ध्यान दिया जाएगा. स्टार बल्लेबाज तेंदुलकर को शतकों का अर्द्धशतक पूरा करने के लिये अब केवल एक सैकड़े की दरकार है. वह इस समय बेहतरीन फार्म में हैं और उन्होंने अपने लंबे कैरियर में पहली बार आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता है.

टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, हरभजन सिंह, जहीर खान, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा.


 

                                             भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2010-11

तारीख

टेस्ट मैच

स्थल

04-08 नवंबर 2010

पहला टेस्ट

अहमदाबाद

12-16 नवंबर 2010

दूसरा टेस्ट

Advertisement
हैदराबाद

20-24 नवंबर 2010

तीसरा टेस्ट

नागपुर


Advertisement
Advertisement