भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये टीम को अब भी एक तेज गेंदबाज और आलराउंडर की जरूरत है.
विश्व कप 19 फरवरी से दो अप्रैल तक भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा.
धोनी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर कुछ जगह अभी खाली हैं. इनमें तेज गेंदबाजी का स्थान भी है. खिलाड़ियों के चोटिल होने की स्थिति में एक या दो स्थान भी उपलब्ध हैं . हमें बल्लेबाजी का एक स्थान भी भरना होगा क्योंकि हमारे पास कोई भी विश्व स्तरीय आलराउंडर नहीं है.’
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘मेरे कहने का मतलब है कि यह स्थान या तो कोई आलराउंड भरेगा या फिर बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज को इसमें रखना पड़ेगा.’