scorecardresearch
 

26/11 के दोषियों पर कार्रवाई करे पाक: कृष्णा

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने शनिवार को पाकिस्तान से कहा कि वह 26/11 को हुए मुम्बई हमले के षडयंत्रकारियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा करे.

Advertisement
X
एस. एम. कृष्‍णा
एस. एम. कृष्‍णा

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने शनिवार को पाकिस्तान से कहा कि वह 26/11 को हुए मुम्बई हमले के षडयंत्रकारियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा करे.

26/11 की तीसरी बरसी पर कृष्णा ने कहा, 'मैं एक बार फिर पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि वह इस अपराध के षडयंत्रकारियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा करें.' इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी.

उन्होंने कहा, 'भारत अब भी पाकिस्तान द्वारा निर्णायक कार्रवाई किए जाने का इंतजार कर रहा है.' उन्होंने कहा, 'एक शांति वार्ता के माध्यम से विवादों को सुलझाया जाना चाहिए.'

मुम्बई के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर हमला करने वाले 10 आतंकवादियों में से केवल अजमल आमिर कसाब नामक आतंकवादी को जीवित पकड़ा जा सका था. इस जनसंहार में कसाब को कम से कम 59 लोगों की हत्या करने का दोषी पाया गया.

Advertisement
Advertisement