scorecardresearch
 

विश्व मंच पर भारत, चीन आ रहे हैं करीब: चाईना डेली

एक चीनी अखबार के हिसाब से पुराने पड़ोसी भारत और चीन विश्व मंचों पर करीब आ रहे हैं और दुनिया को दिशा देने में भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X

एक चीनी अखबार के हिसाब से पुराने पड़ोसी भारत और चीन विश्व मंचों पर करीब आ रहे हैं और दुनिया को दिशा देने में भूमिका निभा रहे हैं.

अगले माह प्रस्तावित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले चाईना डेली में प्रकाशित एक लेख में दोनों देशों के बीच रिश्तों की एक खुशनुमा तस्वीर पेश की है लेकिन साथ ही यह भी आगाह किया है कि दोनों की आपसी समझ में अंतराल भी है.

आलेख में कहा गया है, ‘ब्रिक्स से संयुक्त राष्ट्र तक चीन और भारत विश्व मंच पर निकटतर आ रहे हैं.’ पूरे एक पन्ने के आलेख में दोनों देशों के बीच के रिश्तों में सतत विकास की एक खुशनुमा तस्वीर उकेरते हुए कहा, ‘दोनों प्राचीन संस्कृतियां अब एक दूसरे को बेहतर ढंग से जानने का प्रयास कर रही हैं.’

आलेख में कहा गया है, ‘दोनों प्राचीन संस्कृतियां विश्व मंच पर उभर रही हैं और दुनिया में वृहत खुशहाली ला रहे हैं, लेकिन साथ ही दोनों के बीच परस्पर समझ में अंतराल भी है.’ आलेख में रेखांकित किया गया है कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है जबकि भारत की आर्थिक प्रगति की रफ्तार और भी तेज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement