भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया के सामने सीरीज जीतने का अच्छा मौका है.
चौथे वनडे मैच से पहले वेस्टइंडीज़ को ज़ोरदार झटका लगा है. डेरेन ब्रावो जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. ब्रावो वेस्टइंडीज की तरफ़ से इस दौरे पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
बहरहाल, टीम इंडिया वनडे सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है. चौथा मैच भी बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद की जा रही है.