scorecardresearch
 

प्रदेश में नहीं चलने देंगे एक गेट वाली बसें:शिवराज सिंह चौहान

सेंधवा में रविवार को बस यात्रियों को जिंदा जलाने की घटना के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वानी और सेंधवा का दौरा किया. उन्होंने घोषणा की है कि अब वे प्रदेश में एक गेट वाली बसें नहीं चलने देंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

सेंधवा में रविवार को बस यात्रियों को जिंदा जलाने की घटना के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वानी और सेंधवा का दौरा किया. उन्होंने घोषणा की है कि अब वे प्रदेश में एक गेट वाली बसें नहीं चलने देंगे.
उन्होंने उस बस को भी देखा जिसमें यात्री जिंदा जल गए थे. इसके बाद उन्होंने बस ऑपरेटरों के मध्य सवारियों को लेकर प्रतिदिन होने वाले वाद-विवाद पर परिवहन आयुक्त को परमिटों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई है.

आग लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

एसपी ने बताया कि शव बुरी तरह से जल गए थे, जिससे उनकी शिनाख्त डीएनए टेस्ट से कराई जाएगी.

Advertisement
Advertisement