झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दो टूक चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की फाइलें दबाने वाले राज्य के अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई न होने से जनता का विश्वास सरकार पर से उठ जाता है. लिहाजा उनकी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में कोई समझौता नहीं करेगी.
उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य के जिन अधिकारियों के पास भ्रष्टाचार की फाइलें दबी मिलेगी जहां इन मामलों में कार्रवाई में विलंब की बात सामने आयेगी. सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्दी ही भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए नया कानून भी ले आयेगी.