कंधमाल नन बलात्कार मामले में बुधवार से जांच अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण गवाहों से जिरह शुरू होगी.
बालिगुड कैथोलिक चर्च की नन के साथ अगस्त, 2008 में हुए सांप्रदायिक दंगो के दौरान कथित तौर पर बलात्कार हुआ था. 23 अगस्त, 2008 में विहिप नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती और उनके चार साथियों की हत्या के बाद दंगा भड़क उठा था.
2008 में मामले की जांच अपराधा शाखा के पास आने के समय से ही पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मोहंथी इस मामले के जांच अधिकारी हैं. कटक के जिला सत्र न्यायालय में मंगलवार को अभियोजन पक्ष के वकील ने मोहंथी से पूछताछ पूरी की.