पश्चिमी वर्जीनिया के एक मेयर ने कहा कि छह बच्चों और दो वयस्कों की मौत का कारण बनने वाली आग लगने के दौरान घर में धुंए का पता लगाने वाला कोई भी यंत्र सक्रिय नहीं था.
चार्ल्सटन के मेयर डैनी जोन्स ने कहा कि घर में धुंए का पता लगाने वाला सिर्फ एक यंत्र मिला, जो सक्रिय नहीं था. इस आग में एक महिला और एक बच्चा घायल भी हुए हैं. शनिवार की सुबह लगी इस आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.