scorecardresearch
 

पाकिस्तान में हिंदू व्यापारी की हत्या, बेटे का अपहरण

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम शहर क्वेटा में अर्धसैनिक बलों के परिधान में आये अज्ञात लोगों ने एक हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बेटे का अपहरण कर लिया.

Advertisement
X

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम शहर क्वेटा में अर्धसैनिक बलों के परिधान में आये अज्ञात लोगों ने एक हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बेटे का अपहरण कर लिया.

आज प्रकाशित खबरों के मुताबिक पुलिस ने कहा कि अर्धसैनिक बलों की वेशभूषा पहने चार सशस्त्र लोगों ने रमेश कुमार और उनके बेटे राजेश कुमार को कल उस समय रोका, जब वे क्वेटा के सेटेलाइट टाउन इलाके से गुजर रहे थे. इन लोगों ने दोनों को अगवा करने का प्रयास किया.

जब पिता.पुत्र ने इसका विरोध किया तो उन्होंने गोली चला दी. इसमें रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं हथियारबंद लोगों ने राजेश को अगवा कर लिया.

इस घटना के बाद यहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर इकट्ठे हो गये, जहां पुलिस रमेश कुमार के शव को लेकर आयी.

Advertisement

उन्होंने टायर जलाये और अवरोधक रखकर जिन्ना मार्ग को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.

Advertisement
Advertisement