scorecardresearch
 

ध्‍यानचंद को मिले 'भारत रत्‍न' सम्‍मान: बीजेपी

खिलाड़ियों को भारत रत्न देने में आ रही अड़चन अभी दूर भी नहीं हुई थी कि इसे लेकर दावेदारी बढ़ने लगी है.

Advertisement
X
हॉकी
हॉकी

खिलाड़ियों को भारत रत्न देने में आ रही अड़चन अभी दूर भी नहीं हुई थी कि इसे लेकर दावेदारी बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिल सके, इसलिए गृह मंत्रालय ने नियमों में बदलाव की सिफारिश की है, लेकिन बीजेपी ने हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद्र को भारत रत्न देने का मुद्दा उठा दिया है.

भारत रत्न खिलाड़ियों को भी दिया जाए यह फैसला हुए अभी कुछ दिन भी नहीं हुए कि सियासत ने रंग भरना शुरू कर दिया. सचिन को भारत रत्न देने की मांग पर बने दबाव के चलते गृह मंत्रालय ने नियमों में बदलाव किया, पर बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने शिगूफा छोड़ा है कि खिलाड़ियों को भारत रत्न देना है तो सबसे पहले हॉकी के जादूगर बाबू ध्यानचंद्र को दिया जाए.

चौहान साहब ने बोला, तो बीजेपी के छोटे बड़े नेता भी हुंकार भरन लगे. बीजेपी ने जोर लगाया, तो कांग्रेस के नेता और झांसी से सांसद केन्द्रीय ग्रामीण राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भी ध्यानचंद्र के लिए भारत रत्न की मांग उठा दी.

दादा ध्यानचन्द्र के पुत्र और महान हॉकी खलाड़ी अशोक कुमार ने अपील कि है कि देश कि जनता आगे आकर दादा को ये सम्मान दिलाये. नेताओं और परिवार वालों बात चलायी, तो हॉकी खिलाडी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी बाबू ध्यानचंद्र के लिए आवाज ऊंची कर दी.

Advertisement

सिर्फ हॉकी ही नहीं, कपिलदेव जैसे क्रिकेट खिलाड़ी भी ध्यानचंद्र के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं. सचिन को भारत रत्न देने की मांग पर हुए बदलाव को हांलाकि अभी पूरी मंजूरी नहीं मिली है, पर इस नयी मांग ने सरकार को धर्मसंकट में जरूर डाल दिया है.

Advertisement
Advertisement