scorecardresearch
 

भुजबल के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 10 सितंबर से

बंबई उच्च न्यायालय ‘मुंबई एजूकेशनल ट्रस्ट’ (मेट) में कथित अनियमितताओं के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और उनके परिवार की भूमिका की सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका पर 10 सितंबर से सुनवाई करेगा.

Advertisement
X
छगन भुजबल
छगन भुजबल

बंबई उच्च न्यायालय ‘मुंबई एजूकेशनल ट्रस्ट’ (मेट) में कथित अनियमितताओं के मामले में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और उनके परिवार की भूमिका की सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका पर 10 सितंबर से सुनवाई करेगा.

न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और न्यायमूर्ति पी डी कोडे की खंडपीठ ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मेट के सह संस्थापक सुनील कर्वे की याचिका पर सुनवाई के लिए यह तारीख मुकर्रर की.

कर्वे के वकील राजेंद्र शिरोडकर का दावा है कि मुंबई पुलिस ने भुजबल और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था.

शिरोडकर ने कहा, ‘सबूत को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने से इंकार किया है. ऐसे में जांच सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए.’

 

Advertisement
Advertisement