scorecardresearch
 

हरियाणा में फिर रेप, नेताजी ने की घिनौनी टिप्‍पणी

हरियाणा में हर दो दिन पर एक लड़की हवस का शिकार हो रही है. पिछले एक महीने में रेप की 17 वारदात हो चुकी है. जींद की घटना से तो सभी वाकिफ हैं. बीती रात गुड़गांव में भी 6 साल की एक मासूम से बलात्कार की खबर आई, लेकिन राज्य में जिस कांग्रेस की सरकार है, उसके नेताओं को कमी लड़कियों में ही दिखती है.

Advertisement
X
धर्मवीर गोयल
धर्मवीर गोयल

हरियाणा में हर दो दिन पर एक लड़की हवस का शिकार हो रही है. पिछले एक महीने में रेप की 17 वारदात हो चुकी है. जींद की घटना से तो सभी वाकिफ हैं. बीती रात गुड़गांव में भी 6 साल की एक मासूम से बलात्कार की खबर आई, लेकिन राज्य में जिस कांग्रेस की सरकार है, उसके नेताओं को कमी लड़कियों में ही दिखती है.

बलात्‍कार की वजह पर बेतुका बयान
एक ऐसे ही नेता ने जो बयान दिया है, उसे सुनकर कोई भी कान बंद कर लेना चाहेगा. कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयल ने कहा, '90 प्रतिशत मामलों में लड़कियां सहमति से जाती है. फिर उन्हें अपराधी किस्म के लोग मिल जाते हैं और वो दूसरों के साथ मिलकर गैंगरेप का शिकार बना लेते हैं.'

बिना सोचे-समझे दिया बयान
हैवानियत की वकालत की इससे गंदी मिसाल हो नहीं सकती है. नेताजी अगर बोलने से पहले एक बार जुबान को दिलोदिमाग से सलाह करने को कह देते, तो शायद ऐसा बेहया मजाक नहीं करते. काश, ऐसा बोलने से पहले वे एक बार उस परिवार से जाकर मिल लेते, जिसपर ये खौफनाक वारदात गुजरी है.

हरियाणा में थम नहीं रही वारदात
बलात्कार से हरियाणा में हर 2 दिन में एक लड़की तबाह हो रही है. ऐसे नेता बोलने से पहले एक बार गुड़गांव की ताजा वारदात के बारे में भी तो जान लेते, जिसमें 6 साल की एक मासूम से उसके पड़ोसी ने ही मुंह काला किया. जिस अपराध के बारे में सोचकर ही घिन आने लगती है, रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लानत है कि कांग्रेस के इन नेता को उसमें भी सियासत ही दिखती है.

Advertisement

उपाय को लेकर अब तक छाया 'सन्‍नाटा'
कभी बलात्कार रोकने के लिए शादी की उम्र कम करने की पंचायत, कभी बलात्कार की पीड़ितों पर ही घिनौनी टिप्पणी...सियासत में मुद्दों का खेल तो चलता ही रहता है, लेकिन ऐसे खेल में इन नाजुक मुद्दों को यूं ही उछालना ओछी सियासत का ही एक नमूना है.

Advertisement
Advertisement