हरियाणा के हथिनी कुंड से 1 लाख 70 हजार क्यूसेक और पानी छोड़ा गया है जिसके कारण यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 8 सितंबर को हथिनी कुंड से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
यमुना का जल्स्तर बढ़ने से पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा की ओर से पानी छोड़े जाने पर नदी के जलस्तर में और इजाफा होने की आशंका है.
यमुना दिल्ली के बुराड़ी, वजीराबाद, आईएसबीटी, यमुना बाजार, खेल गांव और ओखला जैसे इलाकों से होकर गुजरती है, जिसके कारण इन इलाकों में रहने वालों को चेतावनी जारी कर दिया गया है.