मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर सहायक कृषि विस्तार अधिकारी वी. के. भट्ट ने रेलगाड़ी के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली. भट्ट ने सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार, टिमरनी क्षेत्र में कार्यरत भट्ट ने गुरुवार रात मगरधा फाटक के करीब रेलगाड़ी के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली. भट्ट के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का जिक्र है.
भट्ट की बेटी सुप्रिया का कहना है कि उनके पिता को वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और उसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के. सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.